सिर्फ इन पांच राज्‍यों में 66 फीसदी नए मरीज, जानें कोरोना के राज्यवार मामले

सिर्फ इन पांच राज्‍यों में 66 फीसदी नए मरीज, जानें कोरोना के राज्यवार मामले

सेहतराग टीम

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस (Corona Virus Cov-19) लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनियाभर में 19 लाख 95 हजार 983 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इनमें एक लाख 31 हजार 37 लोगों की मौत हो चुकी है। जहां एक तरफ पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इसका इलाज ढूढ़ने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकारें और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव करने के लिए पूरी तरह से हरकत में हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार की शाम तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 11616 पहुंच चुकी है। भारत में मौजूद विदेशी मरीजों की संख्‍या 76 है। एक्‍ट‍िव पीड़‍ितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अभी तक 1766 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से 452 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 13835 मामले हैं।

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 1076 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 252 मरीजों में कोरोना ठीक हो गया है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 24 घंटे में 32 और मरीजों की मौत हो गई है। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को नए मरीजों की संख्‍या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। मंगवार को 1463 नए मरीज सामने आए थे जबकि बुधवार को 1118 नए मरीज सामने आए थे। इसके मुकाबले गुरुवार को 926 ही नए मरीज सामने आए। शुक्रवार को ये संख्‍या 1076 पहुंच गई है। वैसे विशेषज्ञ इसे भी नियंत्रण में ही बता रहे हैं।  

ये स्थिति तब है जबकि देश में टेस्‍ट की संख्‍या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में 15 अप्रैल तक दो लाख 58 हजार 730 संदिग्‍ध मरीजों के 2 लाख 74 हजार 599 टेस्‍ट सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके थे। 16 अप्रैल को ये आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 86 हजार 714 संदिग्‍ध मरीजों के 3 लाख दो हजार 956 टेस्‍ट सैंपल तक पहुंचा जबकि शुक्रवार 17 अप्रैल तक देश में 3 लाख 18 हजार 449 संदिग्‍ध मरीजों के 3 लाख 35 हजार 123 टेस्‍ट सैंपल लिए जा चुके हैं। पहले लिए गए सैंपल में से शुक्रवार को 31083 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से सिर्फ 1443 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आईसीएमआर के अनुसार देश में जांच का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ाया जा रहा है। जांच, सैंपल और पॉजिटिव टेस्‍ट रिजल्‍ट का अनुपात दुनिया के अन्‍य देशों के मुकाबले भारत में आज भी न्‍यूनतम है।

गौरतलब है कि फ्रांस जैसा देश जहां एक लाख 65 हजार से ज्‍यादा कोरोना के कन्‍फर्म मामले सामने आ चुके हैं उस देश ने अभी तक सिर्फ 3 लाख 33 हजार टेस्‍ट ही किए है। ब्रिटेन जैसे दुनिया के अग्रणी देश ने जहां कोरोना से 15 हजार के करीब मौतें हो चुकी हैं और एक लाख 10 हजार के करीब कन्‍फर्म कोरोना मामले हैं, उसने भी पूरे देश में 4 लाख 38 हजार टेस्‍ट किए हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो भारत में मरीजों के अनुपात में टेस्‍ट की संख्‍या संतोषजनक कहीं जा सकती है।  

जहां तक राज्‍यवार आंकड़ों का सवाल है तो महाराष्‍ट्र में बड़ी संख्‍या में नए मामले आने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा जहां 24 घंटे में 276 नए मरीज सामने आए और यहां कुल कन्‍फर्म मामले 3205 तक पहुंच गए हैं। राज्‍य में इस खतरनाक बीमारी से 194 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में जो 32 मौतें हुए हैं उनमें से 7 महाराष्‍ट्र में हुई हैं। इसी प्रकार मध्‍य प्रदेश में गुरुवार 1120 के मुकाबले शुक्रवार को कुल मरीजों की संख्‍या 1308 पर पहुंच गई है। यानी 24 घंटे में राज्‍य में 188 नए मामले सामने आए हैं। इन दोनों राज्‍यों के बाद देश में सर्वाधिक नए मरीज गुजरात में सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में गुजरात में 150 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार के के 871 के मुकाबले गुजरात में शुक्रवार को मरीजों की संख्‍या 1021 पहुंच गई है। इसके अलावा राजस्‍थान में शुक्रवार को 108 और दिल्‍ली में 88 नए मामले आए हैं। यानी सिर्फ इन पांच राज्‍यों में मिलाकर 810 नए मामले सामने आए हैं। इन पांच राज्‍यों को छोड़ दिया जाए तो पूरे देश में सिर्फ 266 नए मामले सामने आए हैं। यानी अन्‍य राज्‍यों में स्थिति अब नियंत्रण में आती दिखने लगी है।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

राज्य

कुल मामले

ठीक हो चुके

मौतें

आंध्र प्रदेश

572

76

14

अंडमान एंड निकोबार आइलैंड

11

10

0

अंरुणाचल प्रदेश

1

0

0

असम

35

5

1

बिहार

83

37

1

चंडीगढ़ 

21

9

0

छत्तीसगढ़

36

23

0

दिल्ली

1640

51

38

गोवा

7

6

0

गुजरात 

1021

74

38

हरियाणा

205

43

3

हिमाचल प्रदेश 

35

16

1

जम्मू एंड कश्मीर 

314

38

4

झारखंड

29

0

2

कर्नाटक

353

82

13

केरल

395

245

3

लद्दाख

18

14

0

मध्य प्रदेश 

1308

65

57

महाराष्ट्र 

3205

300

194

मणिपुर

2

1

0

मेघालय

9

0

1

मिजोरम

1

0

0

नागालैंड

0

0

0

ओडिशा

60

19

1

पुुडुचेरी

7

1

0

पंजाब

186

27

13

राजस्थान

1131

164

11

तमिलनाडु

1267

180

15

तेलांगना

743

186

18

त्रिपुरा

2

1

0

उत्तराखंड

37

9

0

उत्तर प्रदेश 

846

74

14

वेस्ट बंगाल

255

51

10

भारत में कुल मामले

13835

1767

452

 

इसे भी पढ़ें-

Covid-19 Today's Update: जानिए भारत में कोरोना के कुल कितने मरीज?

कोरोना वायरस से अस्थमा के मरीजों को कितना खतरा? जानें एक्सपर्ट की राय और बचाव के तरीके

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।